बस्सी वन्यजीव अभ्यारण बन रहा पर्यटको कि पहली पसंद, देशी विदेशी पर्यटक उठा रहें प्रकृति का लुप्त।
मेघपूरा चौकी परिसर के कमरे से जहरीले रसैल वाईपर को वन्य कर्मियों ने किया रेसक्यू।
बस्सी वन्यजीव अभ्यारण बन रहा पर्यटको कि पहली पसंद, देशी विदेशी पर्यटक उठा रहें प्रकृति का लुप्त।
पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा।बस्सी वनपाल विनोद कुमार ने बताया कि बस्सी वन्यजीव अभ्यारण 14 किलोमीटर के एरिये मे फैला हुआ है इसमें कई प्रकार के जानवर रहते हैं खुले में उन सब को देखने के लिए कई देशी विदेशी पर्यटक आ रहें जो प्रकृति का आनंद ले रहें है।
उन्होंने बताया कि यहां बस्सी डैम में नावे भी चला रखी है जिसमें सभी पर्यटकों को घुमाया जाता है जिसका प्राइवेट कम्पनी द्वारा तय अलग चार्ज है तथा जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर आने वाले हर भारतीय पर्यटकों का टिकिट 85 रूपये तथा मोटरसाइकिल का टिकिट 55 रूपये और कार का 305 रूपये तथा विदेशी पर्यटकों के लिए 450 रूपये प्रति पर्यटक है तथा भारतीय छात्रों के लिए 40 रुपये का टिकिट हें, यह टिकिट मूल्य सरकार द्वारा ही तय कि हुई है।
मेघपूरा चौकी परिसर के कमरे से जहरीले रसैल वाईपर को वन्य कर्मियों ने किया रेसक्यू।
शम्भूपुरा। वनपाल विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब सफाई कर्मचारी राकेश मेघपूरा चौकी परिसर में सफाई कर रहा था तो उसको एक कमरे मे रसैल वाईपर दिखाई दिया, उसने वनकर्मियों को इसकी सूचना दी, जिसपर वनकर्मी अपने बचाव दल के औजार लेकर उसको रेस्क्यू करने मोके पर पहुचे, और कुछ ही मिनटों में इस खतरनाक रसैल वाईपर को रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छुड़वाया गया, तब जाकर सभी ने राहत कि सांस ली।