सीआई अध्यात्म गौतम ने संभाली शम्भूपुरा थाने कि कमान।
शम्भूपुरा।जिले के शम्भूपुरा थाने के एसएचओ नेतराम गुर्जर का जयपुर ट्रांसफर होने के बाद अब नये सीआई के रूप मे अध्यात्म गौतम ने थाने कि कमान संभाली।

सीआई अध्यात्म गौतम ने संभाली शम्भूपुरा थाने कि कमान।
पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा।जिले के शम्भूपुरा थाने के एसएचओ नेतराम गुर्जर का जयपुर ट्रांसफर होने के बाद अब नये सीआई के रूप मे अध्यात्म गौतम ने थाने कि कमान संभाली।
सीआई अध्यात्म गौतम ने पदभार संभालते हुए बताया कि क्षेत्र मे क़ानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने एवं आमजन कि समस्याओ के त्वरित समाधान हेतु मैं और मेरा स्टाफ हमेशा तत्पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत मे बक्सा नहीं जायेगा, क्षेत्र मे होने वाली हर अवैध गतिविधियों पर पेनी नजर रखते हुए कड़ी कार्यवाही कि जाएगी।
सीआई ने इस दौरान स्टाफ से परिचय प्राप्त कर थाना क्षेत्र कि भौगोलिक स्थिति को भी जाना।
सीआई अध्यात्म गौतम पूर्व मे भरतपुर, अलवर, करोली, धौलपुर कोतवाली मे अपनी सेवाए दे चुके है।