कांग्रेस विजयपुर मंडल के गोपाल धाकड़ बने सर्व सम्मति से अमरपुरा पंचायत के र्निविरोध अध्यक्ष।

आज चित्तौड़गढ़ विधानसभा की अमरपुरा पंचायत में काग्रेस बिजयपुर मण्डल अध्यक्ष मोहन सिंह जी भाटी की अध्यक्षता में गोपाल धाकड़ पुत्र मोड़ीराम धाकड रावत का तालाब को पंचायत अध्यक्ष के लिए सर्व सम्मति से मनोनयन किया गया ।

कांग्रेस विजयपुर मंडल के गोपाल धाकड़ बने सर्व सम्मति से अमरपुरा पंचायत के र्निविरोध अध्यक्ष।

कांग्रेस विजयपुर मंडल के गोपाल धाकड़ बने सर्व सम्मति से अमरपुरा पंचायत के र्निविरोध अध्यक्ष।

पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

आज चित्तौड़गढ़ विधानसभा की अमरपुरा पंचायत में काग्रेस बिजयपुर मण्डल अध्यक्ष मोहन सिंह जी भाटी की अध्यक्षता में गोपाल धाकड़ पुत्र मोड़ीराम धाकड रावत का तालाब को पंचायत अध्यक्ष के लिए सर्व सम्मति से मनोनयन किया गया ।

पंचायत उपाध्यक्ष पद पर बद्री लाल गुर्जर , खेता खेड़ा को मनोनीत किया गया। साथ ही मंडल कार्यकारिणी में रामेश्वर सुथार ,कल्याणपुरा व पूर्व सरपंच गोवेर्धन जी धाकड़ , अमरपुरा को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया , इसी के साथ पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष भोलाराम जी , बगैरिया , चुन्नी लाल जी गुर्जर,रास्यमंगरी ,फूलचंद जी धाकड़ , कल्याणपुर ,शंकर जी धाकड़ व कान जी धाकड़ ,ऊंदरी को पंचायत सरंक्षक भी बनाया गया । इस अवसर पर पूर्व ओ बी सी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शम्भू लाल प्रजापत ,सरपंच प्रतिनिधि भरत धाकड़ , प्रकाश धाकड़ दौलतपुरा, गोपाल धाकड़ अमरपुरा , मोहन लाल धाकड़ गोपालपुरा कन्हैया लाल धाकड़ उंदरी शोभा लाल माली सेमलिया प्रकाश धाकड़ कल्याणपुरा बद्री लाल गुर्जर कर्म खेड़ा नरेश सोनी दौलतपुरा देवीलाल धाकड़ बघेरिया लालचंद धाकड़ अमरपुरा इंदर मल जटिया सेमलिया शांति लाल गुर्जर कर्मा खेड़ा इंद्र प्रकाश धाकड़ कल्याणपुरा नंद लाल भील बड़कीया दिनेश धाकड़ रावत का तालाब भरत कुमार अमरपुरा नारायण लाल गुर्जर खेता खेड़ा धर्मेंद्र धाकड़ अमरपुरा मुकेश बघेरिया मांगीलाल धाकड़ बघेरिया मुकेश धाकड़ अमरपुरा एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवरतन जीनगर