सरपंच पर पद का दुरूपयोग कर पिता को ही ठेका देने का आरोप, घटिया निर्माण कि जाँच को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँचे।
शम्भूपुरा।अल्पसंख्यक कांग्रेस आर्मी जिला अध्यक्ष अनीश शेख के नेतृत्व में सावा ग्राम वासियों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

सरपंच पर पद का दुरूपयोग कर पिता को ही ठेका देने का आरोप, घटिया निर्माण कि जाँच को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँचे।
पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा।अल्पसंख्यक कांग्रेस आर्मी जिला अध्यक्ष अनीश शेख के नेतृत्व में सावा ग्राम वासियों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
अनीश शेख ने बताया कि सावा ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर घटिया सामग्री इस्तेमाल कर सड़क, नाली एवं कई अन्य निर्माण कार्य करवाए जा रहें और उसका ठेका अपने पिता को देकर कार्य करवाया जा रहा है, अपने परिवार को लाभ दिया जा रहा जो सीधा सीधा पद का दुरूपयोग है एवं ज्ञापन मे बताया कि निर्माण मे उपयोग मे ली जाने वाली सीमेंट भी घटिया क्वालिटी की है, साथ ही पूर्व में बने हुए कॉन्प्लेक्स जीर्णोद्धार नहीं कर वहां पर नए कॉन्प्लेक्स बनाया जा रहा है और पूर्व में वहां पर कॉन्प्लेक्स बने हुए हैं उनका रखरखाव नहीं होने के कारण रात के समय में शराबीयो का अड्डा बना हुआ है, वहाँ अवैध गतिविधिया हो रही जिससे मोहल्ले की महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन मे मांग की कि दोषी ठेकेदार एवं सरपंच के खिलाफ कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई जल्द से जल्द की जावे।
इस दौरान वाजिद हुसैन, गंगा देवी, कालीबाई, पूजा, ज्ञानी बाई, अनीता बाई, पुष्पा बाई, समीर खान, पप्पू युसूफ एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों द्वारा सोंपे ज्ञापन के बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर ही पंचायती राज के अधिकारी विशाल सोनी व अन्य जाँच हेतु मोके पर पहुचे।