आगामी 25 फरवरी को होने वाले एनडी न्यूज़ 24* 7 की पत्रकार वार्ता मीटिंग के लिए शांतिपूर्ण जगह सुनिश्चित करने के लिए पहुंचे ब्यूरो चीफ बस्सी सेंचुरी
चित्तौड़गढ़ जिले में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार भाइयों तथा अन्य समाचार पत्र एवं चैनलों के सभी मेंबर मिलकर अति आवश्यक मीटिंग रख रहे हैं जिसके लिए निहाल दैनिक समाचार पत्र के एमडी साहब ,सी डि साहब आदि अधिकारियों के निर्देशानुसार ब्यूरो चित्तौड़गढ़ एम के जोशी की बुकिंग की बात करने के लिए जगह सुनिश्चित करने पहुंचे बस्सी सेंचुरी
आगामी 25 फरवरी को होने वाले एनडी न्यूज़ 24* 7 की पत्रकार वार्ता मीटिंग के लिए शांतिपूर्ण जगह सुनिश्चित करने के लिए पहुंचे ब्यूरो चीफ बस्सी सेंचुरी
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ जिले में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार भाइयों तथा अन्य समाचार पत्र एवं चैनलों के सभी मेंबर मिलकर अति आवश्यक मीटिंग रख रहे हैं जिसके लिए निहाल दैनिक समाचार पत्र के एमडी साहब ,सी डि साहब आदि अधिकारियों के निर्देशानुसार ब्यूरो चित्तौड़गढ़ एम के जोशी की बुकिंग की बात करने के लिए जगह सुनिश्चित करने पहुंचे बस्सी सेंचुरी
आपको बता दें कि आगामी 25 फरवरी को निहाल दैनिक समाचार पत्र की एक बहुत ही आवश्यक मीटिंग रखी गई है चित्तौड़गढ़ जिले में जिसमें समाचार पत्र के ऑनर श्री राधा किशन कालरा एवं सि डी सर श्री सी पी आदि इस समाचार पत्र के पोर्टल के बारे में कई जानकारी पत्रकार भाइयों को देंगे जो नया वर्जन तैयार किया है पोर्टल का उसको भी लेकर सभी भाइयों के साथ जानकारी साझा करेंगे तथा चित्तौड़गढ़ जिले में और भी नए पत्रकारों की जोइनिंग भी हो गी अतः सबको मोबाइल द्वारा सूचना दे दी गई है उसी के चलते चित्तौड़गढ़ ब्यूरो चीफ एनके जोशी एक अच्छी शांतिपूर्ण जगह की तलाश करते हुए पहुंचे बस्सी सेंचुरी तथा वहां की सारी लोकेशन में जगह को लेकर किस प्रकार बुकिंग होती है तथा किस प्रकार टिकट आदि लिए जाते हैं सारी जानकारी समाचार पत्र के उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है समाचार पत्र के उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 2 दिन में सभी पत्रकार भाइयों से बात करके यदि उन सब को उचित लगेगा तो यह मीटिंग हम सब मिलकर बच्ची सेंचुरी में ही रखेंगे तथा जिसके चलते यहां सब भाइयों का घूमना फिरना भी हो जाएगा जो मीटिंग में जानकारी देनी है वह भी बड़ी शांतिपूर्ण होने के कारण सभी का आसानी से सबकुछ सफलतापूर्वक आयोजन हो सकेगा आदि कई बातों को लेकर ब्यूरो चीफ एम के जोशी तथा श्री लक्ष्मण ब्यूरो चीफ एवं चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन भोपाल सागर निंबाहेड़ा सभी तहसीलों के ब्यूरो चीफ ने मिलकर आपस में विचार विमर्श कर रहे हैं 2 दिन में सब कुछ फाइनल सुनिश्चित करके सबको बता दिया जाएगा