निंबाहेड़ा कोतवाली थाना परिसर में सीआई फूलचंद टेलर ने ली बेंड व डीजे संचालको की बैठक।

निंबाहेड़ा कोतवाली थाना परिसर में सीआई फूलचंद टेलर की उपस्थिति में बैंड बाजों और डीजे साउंड वालो की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सुझाव आमंत्रित कर दिशा निर्देश दिए।

निंबाहेड़ा कोतवाली थाना परिसर में सीआई फूलचंद टेलर ने ली बेंड व डीजे संचालको की बैठक।

पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

निंबाहेड़ा कोतवाली थाना परिसर में सीआई फूलचंद टेलर की उपस्थिति में बैंड बाजों और डीजे साउंड वालो की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सुझाव आमंत्रित कर दिशा निर्देश दिए।
  न्यायालय एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों की क्रियान्विति हेतु सीआई फूलचंद टेलर ने सख्त निर्देश दिए कि बैंड  और डीजे संचालक रात्रि दस बजे बाद तेज आवाज में किसी भी प्रकार का डीजे साउंड सिस्टम नही बजाया जाए, अगर कोई बजाने के लिए दबाव बनाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देवे, उन्होंने कहा कि डीजे के आगे और पीछे की तरफ अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगाए, साथ ही साथ इस बारे में भी डीजे और बैंड संचालकों को पाबंद किया  कि किसी भी धार्मिक और राजनीतिक जुलूसों में आपत्तिजनक नारे और गाने बिलकुल नही चलाए।
  इन निर्देशों का पूर्ण पालन करने हेतु उपस्थित संचालकों ने अपनी सहमति जताई।