पुलवामा में आघात में शहीदों को 1001 दीप जला पुलिस ने दी श्रद्धांजलि।*
चित्तौड़गढ़। जम्मू कश्मीर के फैसले में हुए फैसलों को 4 साल पूरे होने के मौके पर पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वे संबंधित इंस्पेक्टर समेत पुलिस लाइन के सील ने 1001 दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
*पुलवामा में आघात में शहीदों को 1001 दीप जला पुलिस ने दी श्रद्धांजलि।*
पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़। जम्मू कश्मीर के फैसले में हुए फैसलों को 4 साल पूरे होने के मौके पर पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वे संबंधित इंस्पेक्टर समेत पुलिस लाइन के सील ने 1001 दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
एएसपी श्री अर्जुन सिंह ने बताया कि आज से 4 साल पूर्व 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के गैर में सर्किल के मापदंडों के काफी काफिले पर जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटक से अबू वाहन से हमला कर दिया था, जिसमें निशान के 40 शहीद हुए थे आज याद और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस लाइन के रोल कॉल ग्राउंड में दर्ज पर्यवेक्षक श्री सुनील सिंह व लाइन ऑफिसर धर्मचंद और हवलदार मेजर देवेंद्र सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन के सील्स में 1001 दीपक जलाकर भारत का नक्शा बना शहीदों श्रद्धांजलि दी।