चितौड़गढ़ मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्यमियों ने राज्यमंत्री का निवास स्थान पर पहुंच स्वागत अभिनंदन किया।

शम्भूपुरा।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 10 फरवरी 2030 को बजट घोषणा 2023 24 में मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना 2019 के अन्तर्गत MSMEs की अत्यधिक रुचि को देखते हुए को योजना को पूर्ववर्ती चालू रखकर एक बारिय छूट का दायरा और व्रहद करते हुए 27 अगस्त 2021 तक बैंको से स्वीकृत ऋण जिनकी सूचना उद्योग केंद्र में 31 मार्च 2022 को प्राप्त हो गई

चितौड़गढ़ मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्यमियों ने राज्यमंत्री का निवास स्थान पर पहुंच स्वागत अभिनंदन किया।

चितौड़गढ़ मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्यमियों ने राज्यमंत्री का निवास स्थान पर पहुंच स्वागत अभिनंदन किया।

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 10 फरवरी 2030 को बजट घोषणा 2023 24 में मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना 2019 के अन्तर्गत MSMEs की अत्यधिक रुचि को देखते हुए को योजना को पूर्ववर्ती चालू रखकर एक बारिय छूट का दायरा और व्रहद करते हुए 27 अगस्त 2021 तक बैंको से स्वीकृत ऋण जिनकी सूचना उद्योग केंद्र में 31 मार्च 2022 को प्राप्त हो गई

उन पर भी लागू कर प्रस्तावित करके सभी पात्र आवेदन को निस्तारण करने की घोषणा करने एवं युवा उद्यमी को स्टार्टअप के लिए 50 लाख का तक की प्रॉपर्टी खरीदने पर स्टांप ड्यूटी पर छूट व 25 लाख तक के लोन पर स्टांप ड्यूटी की छूट देना उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाला कदम है जिस पर चित्तौड़गढ़ मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्यमीयो ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का माला एवं पगड़ी पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

   स्वागत अभिनंदन करने में कैलाश तोषनीवाल, नलिन पुंगलिया, कमल अजमेरा, महावीर काबरा, राजकमल पोसवालिया, सुजान भड़कत्या, रमेश मूंदड़ा, सीपी सक्सेना, सुरेश सिंघवी, नरेश जैन, राजू जोशी श्री साईं, राकेश तोषनीवाल, राजीव तोषनीवाल, तुषार सुराणा आदि उपस्थित थे।