श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल कि बैठक हुई, 26 को होने वाले जैन युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की।

शम्भूपुरा ।श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल की नवगठित कार्यकारिणी की पहली मुलाकात मीरा जैन स्थानक चित्तौडग़ढ़ में हुई।

श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल कि बैठक हुई, 26 को होने वाले जैन युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की।

श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल कि बैठक हुई, 26 को होने वाले जैन युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की।

पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा ।श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल की नवगठित कार्यकारिणी की पहली मुलाकात मीरा जैन स्थानक चित्तौडग़ढ़ में हुई।

  पीआर मंत्री ओम जैन एवं पवित्र बोहरा ने बताया की मंडल के अध्यक्ष एवं मेहता की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में उपस्थिति सदस्यों के साथ 26 दाता को रिठौला चोराया इमेजिका रिसॉर्ट मे आयोजित जैन युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर रूप रेखा तैयार की गई, अध्यक्ष मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी युवाओं को जोड़ना और संगठित करना है।

 मंडल के सचिव वल्लभ मोदी ने बताया कि बैठक में 26 रैंक को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सभी कि सहमति से समितियां गठित कर जिम्मेदारियां देखी गईं।

  इस दौरान उपस्थित राजेश विरानी, ​​ललित पोखरना, लोकेश डांगी, एवंत सेठिया, अंकर चौधरी, प्रदीप बोहरा, विशाल सरूपरिया, दिलीप हिंगड़, कमलेश सिंघवी, मनोज संचेती, पंकज संचेती, मुकेश सेठिया, प्रवीण जैन बारू, मुकेश नाहटा, राजेश विरानी भड़किया, सौरभ भड़किया, अभिषेक लोढ़ा, अनूप पोखरना, अमित भंडारी, अपुल चिपड, अभिमन्यु संघवी, राकेश सोनिया, मुकेश जैन, नितेश वेद, विकाश भड़किया, रवि कोठारी आदि ने भी अपने विचार रखे।