बोलो का सावता विद्यालय मे बच्चों को टाई बेल्ट और जूते मोज़े वितरित।

शम्भूपुरा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोलो का सावता मे भामाशाह द्वारा कक्षा 1 से 8 तक सभी छात्र एवम् छात्राओं को स्वेटर एवं कक्षा 1 से 12 तक की सभी छात्राओं को जूते एवं मौजे वितरित किए गए

बोलो का सावता विद्यालय मे बच्चों को टाई बेल्ट और जूते मोज़े वितरित।

बोलो का सावता विद्यालय मे बच्चों को टाई बेल्ट और जूते मोज़े वितरित।

पत्रकार ओम जैन /ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोलो का सावता मे भामाशाह द्वारा कक्षा 1 से 8 तक सभी छात्र एवम् छात्राओं को स्वेटर एवं कक्षा 1 से 12 तक की सभी छात्राओं को जूते एवं मौजे वितरित किए गए

 इससे प्रेरित होकर विद्यालय स्टाफ ने मिलकर सभी छात्रों को टाई एवं विद्यालय के नाम के बेल्ट वितरित किए। टाई एवं बेल्ट और जूते मोज़े पाकर सभी बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।