चित्तौड़ सीमेंट प्लांट पैकिंग प्लांट मैनेजर हेमंत कुमार को बैंड बाजों के साथ दी विदाई।
शम्भूपुरा। जिले के न्यूवको चित्तोड़ सीमेंट प्लांट के पेकिंग प्लांट मे मैनेजर रहें हेमंत कुमार कि 8 साल कि गौरवमयी सेवा पूर्ण होने पर स्टाफ ने बेंड बाजो के साथ धूमधाम से विदाई दी।

चित्तौड़ सीमेंट प्लांट पैकिंग प्लांट मैनेजर हेमंत कुमार को बैंड बाजों के साथ दी विदाई।
पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा। जिले के न्यूवको चित्तोड़ सीमेंट प्लांट के पेकिंग प्लांट मे मैनेजर रहें हेमंत कुमार कि 8 साल कि गौरवमयी सेवा पूर्ण होने पर स्टाफ ने बेंड बाजो के साथ धूमधाम से विदाई दी।
इस दौरान अधिकारी दशरथ मेनारिया, अंकित जाट, देवेंद्र शर्मा, कमलेश जोशी, ईश्वर, मजदूर साथी नारायण गुर्जर, चंद्रप्रकाश, मुकेश मेनारिया, सुनील सुथार, रामप्रसाद, अंकेश, मुकेश जाट, गोपाल अचार्य आदि ने उपस्थित रहकर विदाई दी।