विभिन्न पार्कों में साफ-सफाई रख रखाव करने वाले गरीब मजदूरों ने पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर दिया ज्ञापन

नगर परिषद चितौडगढ के द्वारा जिस ठेकेदार को नगर के विभिन्न पार्को में साफ सफाई ,रख रखाव का ठेका दिया गया। ठेकेदार द्वारा महिला मज़दूरों आदि का पिछले चार माह से भुगतान नही करने से अनेको महिलाओ ने नगर परिषद, जिला कलेक्टर चितौडगढ तथा श्रम विभाग चित्तौडगढ में शिक़ायत देकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की। पिछले दो बार की पेशी तारीख पर ठेकेदार उपस्थित नही हूआ।

विभिन्न पार्कों में साफ-सफाई रख रखाव करने वाले गरीब मजदूरों ने पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर दिया ज्ञापन

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

नगर परिषद चितौडगढ के द्वारा जिस ठेकेदार को नगर के विभिन्न पार्को में साफ सफाई ,रख रखाव का ठेका दिया गया। ठेकेदार द्वारा महिला मज़दूरों आदि का पिछले चार माह से भुगतान नही करने से

अनेको महिलाओ ने नगर परिषद, जिला कलेक्टर चितौडगढ तथा श्रम विभाग चित्तौडगढ में शिक़ायत देकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की।

पिछले दो बार की पेशी तारीख पर ठेकेदार उपस्थित नही हूआ।

आज 9 फरवरी को तारीख पेशी पर बडी संख्या में महिला मजदूरों ने उपस्थित होकर ठेकेदार को बुलाने व बकाया भुगतान दिलाने हेतु जिले के उप श्रम आयुक्त से मांग करने पर ठेकेदार जो कि उदयपुर रहते है को

आज उपस्थित होने हेतु फोन कर निर्देश दिये है।

इधर मजदूर महिलाओ का कहना है कि हमारा भुगतान नही होने तक श्रम विभाग तथा जिला कलेक्टर महोदय कार्यालय के बाहर धरना देगें।

समाचार 

मदन सालवी ओजस्वी

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी

चितौडगढ राजस्थान 

9-2-2023