विकास हत्याकांड मामले मे गिरफ्तारी व सीबीआई जाँच को लेकर भाजपा कल  कलेक्ट्रेट पर देगी धरना।

शम्भूपुरा ।निंबाहेडा में भाजपा कार्यकर्ता विकास उर्फ बंटी आंजना की सरेआम गोलियां चलाकर हत्या करने वाले आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और इस हत्याकांड की सी बी आई जांच कराने की मांग को लेकर भाजपा जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा कलेक्ट्री चौराहे चित्तौड़गढ़ पर गुरुवार 12.15 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

विकास हत्याकांड मामले मे गिरफ्तारी व सीबीआई जाँच को लेकर भाजपा कल  कलेक्ट्रेट पर देगी धरना।

विकास हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी और सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी विधायक पर हमी भरेगा।

पत्रकार ओम जैन /ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़

शंभूपुरा ।निंबाहेडा में भाजपा कार्यकर्ता विकास अधिकार साइकिल अंजाना की सरेआम गोलियां लेकर हत्या करने वाले निशाने की तुरंत गिरफ्तारी और इस हत्याकांड की सी बी आई जांच की मांग को लेकर भाजपा जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा कलेक्ट्री चौक चौक चौक पर गुरुवार 12.15 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

   जिला मीडिया आरोप सुधीर जैन ने ड्रामा में बताया कि धरने में जिले के भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि सहित आमजन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। 

दोषी गौतम दक ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सभी से इस विरोध और प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है।