पाटीदार समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र बनेगा उमिया नगर चितरी
अहमदाबाद में हुई मां उमिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक डूंगरपुर। उमिया माताजी मंदिर उमियानगर चितरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को उमिया धाम सोला अहमदाबाद में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

पाटीदार समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र बनेगा उमिया नगर चितरी
- अहमदाबाद में हुई मां उमिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक
डूंगरपुर। उमिया माताजी मंदिर उमियानगर चितरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को उमिया धाम सोला अहमदाबाद में महत्वपूर्ण बैठक हुई। ऊझा के प्रमुख बाबू भाई पटेल ने कहा की जगत जननी मां उमिया के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुजरात से पाटीदार समाजजन भाग लेंगे। राजस्थान में प्रथम उमिया माताजी के मंदिर की कल्पना को साकार होता देख उमिया भक्तों में नव उत्साह हैं। गुजरात सहित देश के कई राज्यों से पाटीदार समाज के अग्रणी समाजजन धर्म लाभ लेंगे। पाटीदार समाज के युवाओं में माताजी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोशल मीडिया पर विविध अभियान चलाए जा रहे हैं। कमलाकांत पाटीदार ने बताया कि मां उमिया की अनुभूति हमारे कल्याण का कारण है। इसलिए जीवन में ईश्वर के प्रति आस्था रखते हुए मानवीय नैतिक मूल्यों पर अमल करना चाहिए। अनेक ऐसे उदाहरण हैं जिनसे आस्था, नीति, चरित्र, भक्ति और अध्यात्म की महिमा प्रमाणित हो जाती है।
इस अवसर पर प्रहलाद भाई कामेश्वर, दिलीप भाई ऊझा,प्रविण भाई मोडासा,गोविन्द भाई आदि प्रमुख महानुभावों से रमेश भाई पाटीदार खुटवाडा, कमलाकांत खुमानपुर, देवीलाल दाडी चितरी, कोदरलाल बडगी, लालशंकर खुटवाडा समेत समाज के विकास संस्थान के पदाधिकारियों ने मिलकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर चर्चा की।