ग्राम विकास अधिकारियों का जिला मुख्यालय पर धरना शुरू

ग्राम विकास अधिकारियों का जिला मुख्यालय पर धरना शुरू

 *काले कपड़े पहन कर धरना शुरू* 

 *नया नहीं न्याय चाहिए*
जिलाध्यक्ष मोहन लाल सैनी ने बताया कि  सरकार ने स्वयं के लिखित समझौते पर आदेश जारी नहीं किए जाने के कारण ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अब तक पंचायत समिति मुख्यालयों पर धरना दिया जा रहा था जिसे आज से *जिला परिषद मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया है* धरना 1 से 10 सितंबर तक जारी रहेगा

धरने को संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष भगवान वर्मा एवं संयोजक एनआर बालोत सहायक विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष रतिराम गुर्जर सहायक विकास अधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने संबोधित कर ग्राम विकास अधिकारियों की हौसला अफजाई की
 जिला अध्यक्ष सैनी ने  बताया कि इसके लिए 4 अक्टूबर 2022 से लगातार आंदोलनरत है एवं आज 25 अक्टूबर से प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं आज एक सितंबर से जिला परिषद दौसा पर धरना शुरू कर दिया गया है

  माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय समझौता दिनांक 17 मार्च 2021 एवं 01 अक्टूबर ,2021 तथा 11 दिसंबर ,2021 को माननीय मंत्री महोदय से *लिखित में किए गए समझौते को लागू करवाने के लिए*जिले की सभी 11 पंचायत समिति मुख्यालय पर विकास अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपे गए
 हम विगत 09 माह से लगातार अनुनय– विनय कर रहे है लेकिन शासन में बैठे कुछ सम्मानित अधिकारी माननीय मुख्य मंत्री महोदय की कर्मचारी हितेषी भावना के  अनुरूप हमारी मांगो को अंतिम पायदान तक पहुंचने नही दे रहे है ।

 *जिसके कारण विवश होकर हमें आंदोलन को मजबूर होना पड़ा है ।*  राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन  के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण चरण में *दिनांक 04 अगस्त , 2022 से  संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जा रहा  है ।
जिससे पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े समस्त कार्य पूरी तरह बंद हो गये ।
 जिससे निर्दोष आमजन के साथ-साथ समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों तथा सम्मानित अधिकारियों को भी असुविधाओं* का सामना करना पड रहा है ।
  *04 अगस्त से संपूर्ण कार्य बहिष्कार ,कलम बंद असहयोग आंदोलन प्रारंभ करने से पूर्व  हमने प्रदेश स्तर पर *क्षमा दिवस* *मनाया* ।

क्षमा दिवस में संपूर्ण प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों / अधिकारियों / कर्मचारियों तथा सम्मानित आम जन से 04 अगस्त से होने वाले  व्यवधान / कष्ट के लिए क्षमा याचना की है ।
परंतु आज दिनांक तक सरकार द्वारा लिखित समझौते के कोई आदेश जारी नहीं किए हैं संवर्ग की कुछ मांगे ऐसी है जिनका समाधान ग्राम विकास अधिकारियों की नवीन भर्ती के पदस्थापन से पूर्व नहीं हुआ तो बहुत अधिक जटिलताएं उत्पन्न हो जाएंगी  इसलिए संगठन द्वारा शासन के साथ हुए समझौते को लागू करवाने के लिए वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन के महत्वपूर्ण चरण *नया नहीं न्याय चाहिए को दिनांक 22 अगस्त 2022 से प्रारंभ किया गया है* 

*धरना स्थल पर सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने काले कपड़े पहन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास* किया   
धरने में जिले के समस्त ब्लॉक  अध्यक्ष , ब्लॉक मंत्री एवं जिले के सभी लगभग 150 ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे सुमन जांगिड़ लोकेश गुर्जर कैलाश गुर्जर कमलराम मीणा रीता शर्मा शिव शंकर शर्मा पप्पू लाल सांवरिया सीता मीणा सीमा मीणा  बाबूलाल प्रजापत मुकेश मीणा जगदीश प्रसाद दिनेश शर्मा चन्द्रमोहन महावर अजीमुद्दीन खान रमेशी मीना मौसम मीणा सविता मीणा राजसिंह तवर पुष्पांजलि शर्मा  सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित हुए

 *नया नहीं न्याय चाहिए* के *प्रथम* चरण में 22 से 30 अगस्त तक जयपुर में पंचायत राज मुख्यालय पर जिला स्थानांतरण पॉलिसी जारी नहीं होने से पीड़ित साथियों के परिजनों की वेदना पहुंचाई जाएगी
 *द्वितीय* चरण में आज सभी पंचायत समितियों में ज्ञापन सौंपे गए 
 *तृतीय* चरण में 24 अगस्त को जिला स्तरीय अधिकारियों को मिठाई गुलदस्ते के साथ न्याय की मांग का ज्ञापन एवं समझौता पत्र पदीय दायित्व एवं महत्व को साबित करने वाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावेगा एवं अपील की जावेगी कि हमें नया नहीं न्याय चाहिए   *जिन पर समझौता हो चुका है उन पर आदेश चाहिए* 
 *चतुर्थ* चरण में 25 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना दिया जावेगा 
 *पंचम* चरण में 27 अगस्त से 28 अगस्त तक माननीय विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से पंचायत राज मंत्री को दूरभाष पर आग्रह किया जावेगा
 *षष्टम* चरण में 29 से 31 अगस्त तक पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा
 *सप्तम* चरण में 1 सितंबर 2022 से 10 सितंबर 2022 तक प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त ग्राम विकास अधिकारी द्वारा धरना दिया जाएगा 
 *अष्टम* चरण में 11 सितंबर 2022 से 01.10. 2022 तक शहीद स्मारक जयपुर पर न्याय प्राप्ति के लिए अनशन प्रारंभ किया जावेगा एवं 
 *नवम* चरण में 2 अक्टूबर 2022 को पंचायत राजस्थान दिवस तथा ग्राम स्वराज का सपना देखने वाले महापुरुष राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक जयपुर प्रदेश के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा न्याय पूर्ण महायज्ञ का आयोजन किया जावेगा ।