चमत्कारी शनिदेव मंदिर के दानपात्र से निकले लाखों रुपए

चमत्कारी शनिदेव मंदिर के दानपात्र से निकले लाखों रुपए

निहाल दैनिक समाचार संवादाता -  बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा 

निम्बाहेड़ा बाड़ी मानसरोवर पर स्थित चमत्कारी शनिदेव नवग्रह मंदिर का दान पात्र कमेटी के अध्यक्ष भंवर लाल सुथार की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर खोला गया। इस अवसर पर साप्ताहिक एक दिवसीय मेला भी भरा। शनिवार को सुबह चमत्कारी शनिदेव पर सुबह साढ़े पांच बजे मंगला आरती के बाद शनिदेव को माखन मिश्री का भोग लगाया गया। सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी । दोपहर में राधा राव एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही कॉमेडी कलाकार भंवरी देवी ने शनिदेव के भजन प्रस्तुत किए। सांय पांच बजे महाआरती नागेश्वर महाराज द्वारा की गई। कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल सुथार की उपस्थिति में दान पात्र से निकली राशि की गणना की गई। दानपात्र से चार लाख 28 हजार रुपए प्राप्त हुए।