बम्बोरा, विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

बम्बोरा, विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा 

 30 जुलाई

छोटीसादड़ी उपखंड के गांव बम्बोरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण किया गया। ग्रामीणों ने पौधे लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में सरपंच मदनलाल मीणा,की अगुवाई में 80 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण, एक पौधा मां के नाम से हर एक पौधे का रोपण किया गया। व साथ ही एक बच्चे की तरह इनकी देखभाल करने की शपथ ली। इस अवसर पर धाकड़ समाज के पुर्व जिला अध्यक्ष भुरालाल धाकड़,वार्ड पंच रामेश्वर धाकड़ विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य कैलाश धाकड़,व गोविंद धाकड़,निर्भयराम धाकड़ ,गणपत सिंह, सावरिया ,अध्यापिका नारणी मेघवाल,निलेश, आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर सरपंच मदनलाल मीणा ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण है और प्रदूषण को कम करने एवं स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए। और उनका संरक्षण भी किया जाए। एवं दूषित वातावरण से मुक्ति पाने का पोधारोपण ही एकमात्र उपाय है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष धाकड़ ने कहा कि जहां एक और पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं वहीं पेड़ पौधा से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां भी मिलती है।