कासीर निवासी यूपीएससी क्लीयर दिनेश शर्मा ने किए नवाचार हुए सम्मानित

कासीर निवासी यूपीएससी क्लीयर दिनेश शर्मा ने किए नवाचार हुए सम्मानित

(दिलखुश टाटावत)
देवली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार सिविल सेवाओं के नियम-आधारित प्रशिक्षण से भूमिका-आधारित क्षमता विकास में परिवर्तनकारी बदलाव को प्रभावित करने के लिए 'सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए 2 सितंबर 2020 को शुरू किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम - मिशन कर्मयोगी' को मंजूरी दी है। मिशन कर्मयोगी योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर देवली के कासीर निवासी युपीएससी पास आउट इंडियन पोस्टल सर्विसेज में कार्यरत दिनेश शर्मा को विगत दिनों सम्मानित किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कर्मयोगी योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की क्षमताओं को विकसित करना है। इसके लिए सरकार द्वारा कई संशोधन करते हुए कर्मचारियों को ट्रेनिंग प्रदान करते हुए ई लर्निंग कंटेंट प्रदान किए गए हैं। मिशन कर्मयोगी का लक्ष्य भविष्य के लिए भारतीय सिविल सेवक को अधिक रचनात्मक, कल्पनाशील, सक्रिय, पेशेवर, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-सक्षम बनाकर तैयार करना है। इसी क्रम में डाक विभाग को कर्मयोगी भारत बोर्ड, डीओपीटी द्वारा आईजीओटी पर "शीर्ष कलाकार" और "अग्रणी सामग्री प्रदाता" के रूप में मान्यता दी गई है। डाक सचिव विनीत पांडे ने मिशन कर्मयोगी में डीओपी की यात्रा साझा करते हुए अग्रिम सामग्री प्रदाता के रूप में इंडियन पोस्टल सर्विसेज में डिप्टी डायरेक्टर जनरल दिनेश शर्मा को चुनते हुए अवार्ड देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि दिनेश शर्मा ने कर्मयोगी योजना के तहत डाक विभाग में नवाचार करते हुए स्पीड पोस्ट सेवा में सर्चिंग सिस्टम अपडेट कर उपभोक्ता को अपनी डाक की ट्रेकिंग करने की सुविधा को गति प्रदान करने के साथ ही शिकायत का तुरंत समाधान करवाने के कार्य को भी गति देने का कार्य किया है। इसी के चलते दिनेश शर्मा को डाक सचिव विनित पांडे ने अवार्ड देकर सम्मानित किया है। गौरतलब है कि कासीर निवासी घनश्याम शर्मा के पुत्र दिनेश शर्मा की शिक्षा भी देवली में हुई है।