शिव पब्लिक स्कूल ने 12 वी बोर्ड मे राज्य मे लहराया परचम, जिले में सर्वाधिक 72 छात्राओं का गार्गी में चयन

शिव पब्लिक स्कूल ने 12 वी बोर्ड मे राज्य मे लहराया परचम, जिले में सर्वाधिक 72 छात्राओं का गार्गी में चयन

(दिलखुश टाटावत)
देवली। 12 वी कला वर्ग मे  घोषित परिणाम मे सुमन चौधरी 96% तनिष्का कवंर 96% अनुष्का गौतम 95% निकिता कुमारी मीणा 94.60% सिमरन मीणा 94.60 तनु रोझ 94.60% रेणुका चौधरी 93.80% अंकिता गुर्जर 92% नेहा चौधरी 91.80% प्रीत रोझ 91.60% अशुंल सिंह राणावत 91.40% अन्वेश तिवाड़ी 91.40% नंनदी वैष्णव 90.80% अर्चना चौधरी 90.60% हर्ष नाथ 90.60% विज्ञान वर्ग कुलदीप मीणा 96 % परमेश्वर सैनी 95.60% अनादि जैन 95.40% अंकित गुर्जर 95.20% कुणाल बडगूजर 94% अजय चौधरी 92.60% विनोद गुर्जर 92.60% पायल कवंर 92.40 % लखन सिंह 91% कृष्ण गूर्जर 90% अंक हासिल कर राज्य मे फिर शिव पब्लिक स्कूल का नाम रोशन कर दिया है प्रबंध निदेशक पवन जी माहेश्वरी ने बताया की 72 छात्राओ का गार्गी मे चयन  एंव शत प्रतिशत विधार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहने पर विघालय परिवार मे खुशी का माहौल छाया हुआ है।

प्रधानाचार्य घासीलाल जी बलाई ने बताया की सर्वोच्च अंक प्राप्त पर  विघालय परिवार की तरफ से विघार्थियो व अभिभावको को मेडल ट्रॉफी साफा व दुपट्टा पहना कर मुंह मीठा कर भव्य आतिशबाजी के साथ खुशी का इजहार किया गया सर्वोच्च अंक प्राप्ति पर विघार्थियो व विघालय परिवार मे बधाई देने वालो का तातां लगा हुआ है पिछले विजय उत्सव के दौरान 3 बालिकाओ को स्कूटी एव 3 छात्र छात्रो को मोटरसाइकिल 20 छात्र छात्राओ को लेपटॉप एवं 6 दर्जन छात्र छात्राओ को रैंजर साइकिल उत्कृष्ट परिणाम देने पर संस्था द्रवारा प्रदान की गयी प्रधानाध्यापक भंवरलाल गुर्जर ने बताया की विघालय इसी सत्र मे नही अपितु पिछले 10 वर्षो से ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिभाओ को तराश कर जिले मे ही नही अपितु राजस्थान के दूरदराज से विघार्थी अध्ययन के लिए आ रहे है विघालय ने कम समय मे राजस्थान मे अनुशासन आचरण संस्काऱ परिणाम के द्रवारा अपनी पहचान बनाई है शंकर बराला व ऋषिपाल गुर्जर ने बताया की विगत वर्षौ मे संस्था की बालिकाओ ने पदमाक्षी अवार्ड इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड मे 100000तथा स्कूटी प्राप्त कर विघालय का नाम रोशन किया है

विघालय के होनहार छात्र सौरभ मीणा विज्ञान वर्ग 2017 मे 95.40% अंक प्राप्त कर मोटरसाइकिल छात्रा मीना मीणा को कला वर्ग मे टॉप करने पर संस्था द्वारा स्कूटी प्रदान की गयी थी छात्रावास के छात्र देशराज गुर्जर ने पिछले वर्ष विज्ञान वर्ग मे 94.40% अंक कला वर्ग मे प्रिसं साहू 96.80% अभिलासा मीणा कृषि वर्ग 93.80% अंक प्राप्त कर लगातार 10 वर्षौ से परिणाम मे सर्वश्रेष्ट बनाया है उक्त अवसर पर शंकर जी बराला ऋषिपाल जी गुर्जर विकास जी काबरा राकेश जी रमेश शेरवाल अशोक जैन राजेश मेहरा अभिभावक व छात्र छात्रा उपस्थित रहे सभी छात्र छात्रो ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता गुरूजनो के आशीर्वाद निदेशक सर व प्रबंध निदेशक सर के मोटिवेशन को दिया है निदेशक महोदय ने बताया की जिले मे शैक्षिक स्तर को ऊचा करने व ग्रामीण परिवेश को सुद्ढ करने के लिए ग्रीष्म काल मे सभी विघार्थी के लिए निशुल्क वाहन व कक्षाओ की व्यवस्था विघालय परिवार द्वारा दी गयी है जिस मे भाग लेकर छात्र छात्रा अपने कैरियर निर्माण सम्रग विकास एवं ग्रीष्मकालीन समय का सदुपयोग कर सकते है