रेखा मीणा को मिली मैथ्स में पीएचडी की डिग्री

रेखा मीणा को मिली मैथ्स में पीएचडी की डिग्री

(दिलखुश टाटावत)
देवली। देवली के कोटा रोड़ निवासी रेखा मीणा पुत्री चेन सिंह मीणा ने हाल ही में गणित विषय में पीएचडी डिग्री हासिल की रेखा फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं। गणित विषय मे पीएचडी करना बड़ी बात है। उन्होंने 2019 में पीएचडी की शुरुआत की थी, जो 9 जनवरी 2025 को पूरी हुई। रेखा ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से गणित विषय में पीएचडी की है जिनका टाइटल ए स्टडी ऑफ वेइल फ्रैक्शनल ऑपरेटर्स एंड स्पेशल फन्कशन्स इन बाईकॉम्पलेक्स स्पेस विद एप्लीकेशन्स रहा।