पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

(दिलखुश टाटावत)
देवली। डॉ. अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष राजबहादुर वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम देवली तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में गत 22 अप्रैल को पहलगांव में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई है। ज्ञापन में बताया कि इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें पर्यटक शामिल थे। यह हमला न केवल निर्दोष लोगों की हत्या है, बल्कि यह भारत की छवि को भी आघात पहुँचाता है। मंच ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रोत्साहित आतंकवादी गतिविधियों के कारण यह हमला हुआ है, जो अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शान्ति की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास है।
मंच ने आग्रह किया है कि वे आतंकवाद पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दें, ताकि देशवासी सुरक्षित रह सकें और अपने मूल अधिकारों का उपयोग कर सकें। ज्ञापन में यह भी कहा कि अगर गुप्तचर एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क नहीं रहते हैं, तो ऐसी घटनाएं कहीं भी दोहराई जा सकती हैं। उक्त घटना की मुस्लिम समाज द्वारा भी कड़ी निंदा की गई हैं जिसके चलते मुस्लिम समाज के लोग भी ज्ञापन देने में शामिल हुए। इसी तरह पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने भी आतंकवाद खत्म करने को लेकर पीएम के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया की जरूरत पड़ी तो पूर्व सैनिक भी सेवा के लिए तैयार रहेंगे।