घाड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता 29 लाख रुपए से अधिक की डोडा पोस्त बरामद

(दिलखुश टाटावत)
देवली। देवली सर्कल के पुलिस थाना घाड ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने गुरुवार रात ग्राम जूनिया में गश्त के दौरान राहगीर से मिली सूचना के आधार पर सरोली गाँव के तालाब के नाले की पुलिया के पास एक दुर्घटनाग्रस्त कार का पता लगाया। कार की तलाशी लेने पर 13 प्लास्टिक के कटटों में भरा हुआ 194.555 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 29 लाख 18 हजार 325 रुपए है।
यह कार सिल्वर रंग की एक्सयूवी 500 थी, जो सरोली गांव के तालाब के नाले की पुलिया में क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई और इसके चालक का कोई पता नहीं चला। जिसकी पीछे वाली सीट पर यह कट्टे बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान शुरू कर दिया है। थाना अधिकारी हरिराम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मामले में आगे की जांच हेमंत जनांगल थानाधिकारी दूनी द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनिवाल के निर्देशन में की गई।