हत्या के 5 आरोपियों को देवली पुलिस ने किया गिरफ्तार

(दिलखुश टाटावत)
देवली। स्थानीय थाना पुलिस ने रूपारेल निवासी एक युवक की हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं समेत 5 जनों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने उक्त अपराध को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी दौलत राम के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में आशीष पुत्र जयराम मीणा, धर्मराज पुत्र जयराम मीणा निवासी रूपारेल और धनराज पुत्र प्रकाश मीणा निवासी भैरूपुरा, टोडारायसिंह व बदाम देवी पत्नी जयराम मीणा और सोनिया पत्नी धर्मराज मीणा निवासी रूपारेल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अवैध संबंध के शक और गांव में अनर्गल टिप्पणी की बात को लेकर रूपारेल निवासी देवालाल पुत्र रामदेव मीणा की पीट पीटकर हत्या कर दी थी।
आरोपी देवलाल को गंभीर अवस्था में देवली चिकित्सालय में छोड़कर फरार हो गए थे। जिसे बाद में चिकित्साकर्मियों ने नाजुक स्थिति के चलते कोटा रेफर कर दिया था। आरोपियों ने गत 22 मई को देवालाल के साथ लाठी, सरियों से गंभीर मारपीट की थी, जबकि उसकी 23 मई को इलाज के दौरान कोटा में मृत्यु हो गई थी। इस मामले में देवली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सागवान के निर्देशन में गठित टीम ने इस मामले का खुलासा किया। टीम में हैड कांस्टेबल गणेश, हनुमान सिंह, कांस्टेबल दिनेश, जीतराम आदि शामिल थे।