जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत, भाई ने दी रिपोर्ट

जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत, भाई ने दी रिपोर्ट

(दिलखुश टाटावत)
देवली।  थाना क्षेत्र के डाबर कला गांव में सोमवार को जहरीले जीव के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई हेमराज बैरवा पुत्र लालाराम बैरवा निवासी डाबर कला ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि 11 नवंबर को उसका भाई रामनिवास बैरवा खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान अपरान्ह 3 बजे करीब उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों को शंका है कि रामनिवास को किसी जहरीले जीव ने काट लिया। तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे देवली चिकित्सालय लेकर आए। लेकिन चिकित्सकों ने यहां जांच किए जाने के बाद उसे मृत बता दिया। सूचना पर हेड कांस्टेबल रामेश्वर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।