बस स्टैंड पर युवक पर जानलेवा हमला, सोने की चेन लूटने का आरोप

बस स्टैंड पर युवक पर जानलेवा हमला, सोने की चेन लूटने का आरोप

(दिलखुश टाटावत)
देवली।  शहर में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसे लेकर पीड़ित ने देवली थाने में रिपोर्ट दी है। पीड़ित कन्हैयालाल पुत्र चौथमल तेली निवासी तेली मोहल्ला देवली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 25 मई की मध्यरात्रि के बाद बस स्टैंड देवली पर राहुल जैन और रसीद पठान ने उस पर लोहे के पाइप और स्टिक से हमला कर दिया।

इस दौरान पीड़ित वहां पाव भाजी के ठेले पर गया था। हमले में पीड़ित सिर, कनपटी, पैर और हाथों पर चोटें आईं और आरोप है कि उसकी 2 तोला सोने की चेन भी लूट ली गई। पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट लेकर मामले की जांच की जा रही है। देवली थाना पुलिस ने देर रात ही पीड़ित को राजकीय चिकित्सालय देवली में भर्ती करवाया था। लेकिन बाद में पीड़ित उपचार के लिए अन्यत्र चला गया।