नर्सरी कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा तक का घोषित किया गया परिणाम

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। शिव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। इसमें नर्सरी कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा तक का नतीजा घोषित किया गया। इस दौरान स्कूल के निदेशक डॉ.शिवजी लाल चौधरी ने वार्षिक परिणाम घोषित करते हुए प्रथम, द्वितीय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माला,मेडल, दुपट्टा पहनाकर ट्राफियां वितरित की। निदेशक महोदय ने बताया की 4 मई से कक्षा 6 से लेकर 12 तक नि:शुल्क कक्षाएं प्रारंभ की जा रही जिसमे कोई भी विद्यार्थी नि:शुल्क अध्यन कर अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग कर सकते है। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई भी दी। जेवीपी मीडिया ग्रुप के संचालनकर्ता श्री हरिराम किवाड़ा ने बच्चों, अभिभावकों अध्यापकों को बधाई दी और अभिभावकों को बच्चों की तरफ अधिक ध्यान देने तथा उनके प्रतिभा को पहचानने के लिए प्रेरित किया। प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने उपस्थित अध्यापकों, बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाए दी बाहर से पधारे हुए सभी अभिभावकों व अतिथियों का माला,दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।