आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल देवली में मनाया लहरिया महोत्सव

आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल देवली में मनाया लहरिया महोत्सव

(दिलखुश टाटावत)
देवली। हरियाली तीज के पावन अवसर पर देवली में स्थित आर्यन  मुकुल पब्लिक स्कूल में लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय की  प्रधानाचार्या डॉ. सोनल ने बताया की भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है । बारह महीनों में सावन मास  ही एक ऐसा महीना ही  जिसमें  आसमान से घने काले बादलों द्वारा वर्षा के रूप में जल उड़ेलने से और रिमझिम रिमझिम बारिश होने से प्रकृति अपने सोलह श्रंगार कर लेती है । चारों तरफ हरियाली की छटा छायी रहती है  और साथ ही सावन मास का तो  प्रत्येक दिन शिवमय होने से एक विशेष तरह की आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति इस मास में  होती है.इसी लिए आज हरियाली तीज के  पावन अवसर पर बच्चों के साथ लहरिया महोत्सव का विद्यालय में आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय के कर्मचारियों  ने भी जमकर इस महोत्सव का लुत्फ़ उठाया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रीना  ने बताया कि हरियाली तीज  के पावन अवसर पर बच्चों को इस त्योंहार के बारे में जानकारी दी।   ये त्योंहार ही के जो हमारी संस्कृति को बचाये हुए है । इसलिए आज विद्यालयी छात्र-छात्राओं के साथ लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों के साथ अध्यापक व अध्यापिकाओं ने राजस्थानी गानों पर  जमकर नृत्य किया ।