लिकोडा गांव में अच्छी बारिश कि कामना को लेकर कथा का आयोजन हुआ

बड़ी सादड़ी पंचायत ग्राम बोर के अनुसार स्थित लिकोड़ा गांव धर्म राज मंदिर में शनिवार के दिन कथा वाचक सांगरिया गांव के हरिराम पेजपत कथा का आयोजन

लिकोडा गांव में अच्छी बारिश की कामना को लेकर कथा का आयोजन हुआ

19अगस्त

राम सिंह मीनापुरा

बड़ी सादड़ी पंचायत ग्राम बोर के अनुसार स्थित लिकोड़ा गांव धर्म राज मंदिर में शनिवार के दिन कथा वाचक सांगरिया गांव के हरिराम पेजपत कथा का आयोजन लिकोडा गांव में आयोजित किया गया था, यहां के शिक्षक भंवर लाल मेघवाल ने बताया कि यहां अलग-अलग तरह की फसलें लगी हुई हैं। प्रकार के जतन कर रहे हैं इंद्र देव को रिझाने के लिए स्थान-स्थान पर पूजने जा रहे हैं लिकोदा गांव में भंवर लाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि समस्त ग्रामवासियों द्वारा मिलकर देवनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया है। सभी ग्राम वासियों ने इंद्र देव के जयकारे लगाए और सभी ग्राम वासियों ने किसानों के साथ मिलकर उत्सव देखने को कहा यह जानकारी लिकोडा गांव के शिक्षक भंवर लाल मेघवाल ने दी

लिकोडा गांव अध्यापक भंवर लाल मेघवाल ने बताया गया है कि फसल सूखने लगी है ऐसे में किसान विभिन्न प्रकार के जतन कर रहे हैं इंद्र देव को रिझाने के लिए जगह-जगह हवन पूजन किए जा रहे हैं लिकोडा गांव भंवर लाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि समस्त ग्राम वासियों मिलकर देवनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया कथा सुनते समय मेंबारिश शुरू हुई समस्त ग्राम वासियों इंद्र देव के जय कारे लगते हुए एवं समस्त ग्राम वासियों बारिश होने पर किसानों के चेहरे पर उत्सव देखने को मिला यह जानकारी लिकोडा गांव अध्यापक भंवर लाल मेघवाल ने दी