भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष व राजस्थान प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल से डॉ शिवजी चौधरी ने की शिष्टाचार भेंट

(दिलखुश टाटावत)
देवली। गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बी एल संतोष व भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा चित्तौड़ सांसद सी पी जोशी , राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह से मिलकर आने वाले उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की आने वाले उपचुनाव को लेकर डॉ शिवजी लाल चौधरी काफी सक्रिय हैं स्थानीय होने के नाते इस बार उनको जनता का भी खूब समर्थन मिल रहा है अगर इस बार पार्टी उनका टिकट देती है तो इस बार भाजपा यहां से सीट निकाल सकती है। इस बार स्थानीय प्रत्याशी की मांग लगातार क्षेत्रीय जनता कर रही है, तथा भरपूर समर्थन दे रही है