राजकुमार देवली-उनियारा का संयोजक मनोनीत

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। शहर निवासी व भाजपा नेता राजकुमार मीणा को टोंक भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा द्वारा देवली-उनियारा विधानसभा का संयोजक मनोनीत किया है। राजकुमार मीणा को "नहीं सहेगा राजस्थान" आंदोलन का संयोजक बनाया गया है. उनके साथ रामकिशन सैनी व मोनिका जैन को सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।