शिव महाविद्यालय की 12 छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। सरोली मोड़ स्थित शिव महाविद्यालय की 12 छात्राओं का कालीबाई स्कूटी योजना की अंतिम वरीयता सूची में चयन हुआ है महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शकुंतला जैन ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से सत्र 2021-22 की कालीबाई मेधावी स्कूटी योजना में 12 छात्राओं का चयन हुआ है जो कि क्षेत्र व महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं मे पपीता मीणा, पूजा मीणा,पूजा मीणा, पूजा कुम्हार, शीतल वैष्णव, देविका साहू, नेहा बडगूजर, अंतिमा विजय, लतिका गौतम, पूजा प्रतिहार, प्रियंका जैन, काया मीणा ने अंतिम वरीयता सूची में अपना नाम देखकर बहुत खुश है। निदेशक महोदय डॉ. शिवजी लाल चौधरी ने छात्राओं को माला और स्मृति चिन्ह प्रदान कर बधाई दी तथा चयनित छात्राओं का मुँह मीठा कर उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि शिव महाविद्यालय में पहले भी बहुत सी छात्राओं को स्कूटी मिल चुकी है। और शिव महाविद्यालय ने एक और नया कीर्तिमान कायम किया कि एक साथ 12 बालिकाओं का स्कूटी के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ़ साथियों,अभिभावकों व छात्राओं मे ख़ुशी की लहर है। सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रारंभ है। प्रवेश प्रभारी माधव लाल मेहरा ने बताया कि शिव महाविद्यालय में B.A, BSc, M.A,Msc में प्रवेश प्रक्रियाधीन है सीमित सीटें होने से "पहले आओ पहले पाओ" की तर्ज पर प्रवेश चल रहे हैं महाविद्यालय का परिणाम विश्वविद्यालय में सर्वोच्च रहने के साथ-साथ अनुशासन व संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है उच्च शिक्षा B.A, BSc के साथ M.A.,Msc के लिए विद्यार्थियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ता है परीक्षा केंद्र भी स्थानीय महाविद्यालय में होने से विद्यार्थियों को बाहर जाने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है साथ ही समय की बचत होती है। 23 जनवरी 2023 को शिव महाविद्यालय के विजय उत्सव में दर्जनों छात्राओं को लैपटाप व छात्रा काया मीणा को संस्थान की तरफ से स्कूटी प्राप्त हो चुकी है छात्रा काया मीणा के घर में दो स्कूटी मिलने से दोहरी खुशी होने से गांव व क्षेत्र में उसको व शाला परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है महाविद्यालय की छात्राओं के लिए गौरव का विषय है कि राज्य सरकार व महाविद्यालय भी स्कूटी व लैपटॉप प्रदान करता है।