मृत बेटी को नहीं मिल रहा न्याय
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
सेवामे,
श्रीमान् मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री महोदय जी ।
राजस्थान सरकार जयपुर
विषय :- मुकदमा नम्बर 7/23-04-2023 में मामले की
निष्पक्ष जाँच करा दोषियों को जल्द गिरप्तार करने बाबत |
महोदय जी
उपरोक्त विषय में श्रीमान् से निम्न प्रकार से निवेदन है कि:-
1- दिनांक 13-04-2023 को काजल रावत पिता हेमेन्द्रसिंह जी रावत उम्र 15 वर्ष जन्म दिनांक 15-05-2008 निवासी बड़गाँव पेलानेड़ा तहसील मावली जिला उदयपुर हाल मुकाम ननीहाल देवड़ो का खेड़ा तहसील भूपालसागर जिला चित्तौड़गढ जो कक्षा 8 वी बोर्ड की परिक्षा देने परिक्षा केन्द्र रा.उ.मा.वि. कानाखैड़ा दिन को 1 बज कर 30 मीनट पर मदनलाल पिता रामलाल जी जाट के साथ विद्यालय गई परिक्षा शुरू होने के पहले राजेन्द्रसिंह पिता मदनसिंह जी रावत निवासी देवडो का खेड़ा तहसील भूपालसागर विधालय परीसर में गया और काजल का प्रवेशपत्र छीन लिया एंव उसके साथ लज्जा भंग का प्रयास कर उसके साथ मारपीट की उक्त सुचना विद्यालय से अध्यापक श्री माधवलाल जी जाट ने उक्त घटना की सुचना काजल के नाना जी रामसिंह पिता वरदीचन्द जी रावत निवासी देवड़ो का खैड़ा को दी उसके बाद काजल के मामा जी गोपाल पिता रामसिंह जी रावत निवासी देवड़ो का खेड़ा विधालय से काजल को लेकर घर पहूँचे ।
2- उसी दिन दिनांक 13-04-2023 को साथ करीब 7 बजे काजल की माँ सुशीलादेवी पत्नी हेमेन्द्रसिह जी रावत निवासी हाल मुकाम देवड़ो का खैड़ा राजेन्द्रसिंह पिता मदनसिंह जी के घर अपनी बेटी के साथ हुई घटना के बारे में शिकायत करने गई तो राजेन्द्रसिंह ने काजल को मारने की धमकी दी तथा राजेन्द्रसिंह के पिता मदनसिंह ने भी सुशीलादेवी को डराया। 1/3/1
//27/
धमकाया और कहा की अगर किसी प्रकार का कोई मुकदमा किया तो पुरे परिवार को जान से मार देगे ।
3- सुशीलादेवी के वापस घर लोटने पर लड़की के पिता हेमेन्द्रसिंह ने राजेन्द्रसिंह को अपने घर बुलाया और उससे घटना के बारे मे पुछताच कर ही रहा था की उसी समय मदनसिंह पिता भंवरसिंह, शिवसिंह पिता भंवरसिंह एवं ककुंबाई पत्नी मदनसिंह निवासी देवडी का खेड़ा छत के रास्ते रामसिंह के घर मे हथीयार लेकर आये और हेमेन्द्रसिंह, सुशीलादेवी, हरीसिंह, काजल, शान्तादेवी पत्नी रामसिंह एवं गोपालसिंह के साथ हथीयारों से मारपीट की जिसमे पुरे परिवार वालो को चोटे आई ईस जगड़े के प्रत्यक्षदर्शी मदनलाल पिता रामलाल जी जाट, बालुराम पिता जीतमल जी जाट, भैरूलाल पिता लेहरूलाल जी जाट, शंकरलाल पिता माँगीलाल जी जाट निवासी देवडो का खैड़ा ने बीच बचाव कर समझाईस करने की कोशीस की और जगड़ा करते करते छत से निचे आगये ईसी दरमीयान राजेन्द्रसिंह से भयभीत होकर काजल छत से नीचे नही आकर आत्महत्या के प्रयास में दल्लीचन्द पिता पन्नालाल जी जाट के मकान की छत से निचे कुद गई जिससे उसको गंभीर चोटे आई और उसी समय काजल के परिवार वाले काजल को लेकर राजकिय अस्पताल भूपालसागर पहूँचे डॉक्टरो ने उक्त काजल को गंभीर चोटे होने से प्राथमिक उपचार कर चित्तौड़गढ के लिये रेफर कर दिया चित्तौड़गढ अस्पताल से प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में ही उदयपुर रेफर कर दिया उदयपुर मे महाराणा भोपाल अस्पताल मे चार दिन तक लगातार ईलाज किया परन्तु ईलाज के दरिमीयान काजल की मृत्यु दिनांक 17-04-2023 को होगई जिसकी सुचना भूपालसागर पुलिस थाना को दिनांक 17-04-2023 को देकर उदयपुर से दिनांक 18-04-2023 को पुलिस की उपस्थिती में पोस्टमार्टन करा कर दाह संस्कार ग्राम बड़गाँव मे किया गया उक्त घटना की सुचना डर के मारे काजल के परिवार वाले पुलिश को सुचना पूर्व में नही देपाये
4- अतः श्रीमान् से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की निषपक्ष जाँच कराकर दोषीयो को तीन दिन में गिरप्तार कर कठोर कानुनी कार्यवाही कराने का श्रम करावे । अगर तीन दिन मे उचित कानुनी कार्यवाही नहीं होती है और समस्त अपराधियो का गिरप्तार नहीं किया जाता है तो हम समस्त ग्रामवासियो को मजबुर होकर दिनांक 22-05-2023 से उचित कार्यवाही होने तक धरना उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भूपालसागर के बाहर दिया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रसासन की होगी
दिनांक 17-05-2023
समस्त ग्रामवासी देवड़ो का खेड़ा
सलग्ग :- समस्त ग्रामवासी देवड़ों का खेड़ा के हस्ताक्षर युक्त सुची
प्रतिलीपी :-
1- पुलिस पुलिस महानिदेशक जयपुर
2- जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ
13- पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ
4- उपखण्ड अधीकारी भूपालसागर
5- पुलीस उपअधीक्षक कपासन
6- थाना अधीकारी भूपालसागर
नाम
"मोबाईल
केहरू-जी जार पिता
0
3610334373
हत्तावर भैरवलाल
देवड़ा फालडा
माधवलाल फाट
1177
कालुराम
3
राजमल जाट
---
राजमह
2
कालुराम
8809442704 9828405306 -11- देवकिशन
देवकिशन
रोलीराम जी जार
रामेश्वर बाटजी जार
8230892089
7568930130 -11 मुकेश
मदन जार मुकेश ज जार
6370188609 मांगीलाल जीजार 9828072813
HD लाल
बोल बाल जाट
9350001343
सुरेशचन्द्र बोतलक लाल
रतन लालजी जार रामलाल जी जार
सुरेश 6412
मोहन की लार
रोशन जार
बद्री लाल जी जार
-11- रोशनवाल
9983848623
जीतमल जी जार
9983484183
बालुराम
-11-
बाबुरामजार
बलवन्तजार
शंकर जीजार
8952081520
बलबाजार
-11-
राम सिहरावट वरदा सिंह रावत
9328669159 -11-
रामरिग हेमेन्द्र सिंह
डाल्या खेड़ा
1 हमेस सिंह रावत अमर सिहजी राइट
9784346107
स
78779066-77
ПРИ
11- मोहन
उदयराम तेली
मोहन सिंह सफर अगर सिह
हिरावट
15 उदराम तेली गोरधन ताली
16 बही जात श्री पी. गोरधनडीतेल 9460632588
लक्ष्मी लाल तेली पी. नायुजालपीते की 19712291062
10 लाल
1/-
लक्ष्मीलाल
ना
17
मांगीलालगा
र
राष्ट्राला है
3549537311
18
शकरल गर
लहरे जी जार 9602481284
19
जसराज
मुकेश जाट
बोत लाल जी जाट 9772248042- मोहन लालपार जीतमन्जीपाट 86960395682
-11-
20
मुकेश जाट
-