महंगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को बाँटे गारंटी कार्ड

महंगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को बाँटे गारंटी कार्ड

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार की सदस्य माया सुवालका ने मंगलवार को  “महंगाई राहत कैम्पो” में सांवतगढ़ ग्राम पंचायत और पनवाड़ ग्राम पंचायत पहुँच कर ग्रामीणों से बात की सांवतगढ़ ग्राम पंचायत में दुर्गा प्रसाद मीणा एसडीओ भी मौजूद रहे माया सुवालका द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा  रहे महंगाई राहत कैम्प में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो साथ ही सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प में 10 योजनाओं का जो रजिस्ट्रेशन हो रहा है उसमें सभी चिरंजीवी बीमा जो 25 लाख हो गया , दुर्घटना बीमा अब 10 लाख मिल रहा है ,घरेलू बिजली में 100 यूनिट फ्री , कृषि कनेक्शन पर 2000 हजार यूनिट फ्री ,गाय और भेस का भी बीमा जो 40-40 हजार हो रहा है मनरेगा में 125 दिन काम के बारे में, ₹500 का गैस सिलेंडर के बारे में समझाया और सुवालका ने सभी विभागों के काउण्टर पर जाकर अधिकारियों से काम की रिपोर्ट ली , पनवाड़ ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।