राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारनेट में बाल दिवस का हुआ आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारनेट में बाल दिवस का हुआ आयोजन

(दिलखुश टाटावत)
देवली। उपखंड क्षेत्र के चारनेट ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालकों ने बहुत ही जोश और हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। बाल दिवस के अवसर पर बाल समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत भिन्न भिन्न खेल आयोजित किए गए।बाल दिवस के दिन छोटे से बाल समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुछ बच्चों ने कविताएं पढ़ी तो कुछ छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। कुछ छात्रों ने बाल दिवस पर स्पीच दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार मीणा, गार्गी पाराशर, पिंकी मीणा, मोतीलाल मीणा,हंसराज मीणा, निर्मला शर्मा,तेजमल जांगिड़, गीतांजलि बैरवा,कैलाश चंद धाकड़, रामनिवास मीणा,आशीष नावरिया, हरीश रेगर एवं गांव के गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित थे। अंत में प्रधानाचार्य ने बाल दिवस का महत्व बताते हुए अपना भाषण दिया एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करके हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बाल दिवस भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। उन्हें बच्चों से बेहद प्यार था और वह बच्चों के बीच चाचा नेहरू के नाम से मशहूर थे। इसी कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस का रूप दे दिया गया। प्रधानाचार्य के भाषण के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।