नागरिक सशक्तिकरण के लिए मैराथन : जज , स्टूडेंट्स और स्काउट गाइड ने लगाई एकसाथ दौड़

नागरिक सशक्तिकरण के लिए मैराथन : जज , स्टूडेंट्स और स्काउट गाइड ने लगाई एकसाथ दौड़
नागरिक सशक्तिकरण के लिए मैराथन : जज , स्टूडेंट्स और स्काउट गाइड ने लगाई एकसाथ दौड़

स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से एंपावरमेंट ऑफ सिटिजन अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजित की गई । मैराथन दौड़ आरएनटी कॉलेज से शुरू होकर न्यायालय परिसर तक पहुंची । दौड़ में जज , कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्काउट गाइड्स ने एकसाथ भाग लिया । नेतालुका सचिव हितेश दाधीच ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ओमी पुरोहित और जिला सचिव भानु कुमार के निर्देशानुसार स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में ' एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन ' अभियान में आज मंगलवार आरएनटी कॉलेज से मैराथन दौड़ आयोजित की गई । तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश प्रताप सिंह राठौड और सिविल न्यायाधीश शारिक हुसैन ने मैराथन दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , यहां तक कि वो खुद भी मैराथन में दौड़े । मैराथन दौड़ कॉलेज से शुरू होकर दुर्गा माता मंदिर , सांवलिया जी चौराहा , दरगाह के सामने से होते हुए न्यायालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुई । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । स्काउट गाइड शिविर संचालक गोपाल लाल त्रिपाठी , चतर सिंह , सत्यनारायण सौमानी , लक्ष्मी लाल आचार्य , देवीलाल , मुरलीधर अहीर , बजरंग लाल वर्मा , विजय कुमार , नरेन्द्र जोशी का सहयोग रहा । इस दौरान पैनल अधिवक्ता राजकुमार लड्ढा , सुरेश कुमार बापना , न्यायालय कार्मिक आनन्द कुमार , पुनीत जैन , मैन विथ मशीन कुलदीप त्रिपाठी , पीएलवी रोशनलाल जाट मैराथन में मोजूद रहे ।