*जयपुर: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS अफसरों के हुए तबादले*चित्तौड़गढ़ में भी दो के बदले मिले चार नए अधिकारी
*जयपुर: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS अफसरों के हुए तबादले*चित्तौड़गढ़ में भी दो के बदले मिले चार नए अधिकारी
चित्तौड़गढ़ जिले को दो आर ए एस अधिकारियों के तबादले के बदले मिले चार नए आर ए एस अधिकारी।
चित्तौड़गढ़, 5 अक्टूबर।
कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार ने जयपुर से राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कुल 201 RAS अफसरों के तबादलों की सूची जारी की है जिसमें
चित्तौड़गढ़ जिले को दो आर ए एस अधिकारियों के तबादले कर उनके बदले चार नए आर ए एस अधिकारीयों की सौगात दी है।
चित्तौड़गढ़ जिले में आर ए एस अधिकारियों की तबादला सूची में आर ए एस अधिकारी शैलेश सुराणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमि अवाप्ति) चित्तौड़गढ़ पद पर, सचिव नगर विकास न्यास बाड़मेर से स्थानांतरित किया गया है। कुमारी रजनी मीणा को एसडीएम चित्तौड़गढ़ के पद पर, एसडीएम, उनीयार, टोंक से स्थानांतरित कर लगाया है तो वहीं वर्तमान चित्तौड़गढ़ एसडीएम श्याम सुंदर विश्नोई को एसडीएम, चुरू के पद पर स्थानांतरित किया है। रामचंद्र बैरवा को सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़ के पद पर, उप महा निरीक्षक पंजीयन एवं मूद्रांक, बीकानेर वृत से स्थानांतरित कर लगाया गया है तो वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के उपखंड निम्बाहेड़ा में एसडीएम पद पर मनसुख राम दामोर को रेलमगरा एसडीएम से स्थानांतरित किया हैं और निम्बाहेड़ा के वर्तमान एसडीएम चंद्र शेखर भण्डारी को कुशलगढ़ बांसवाड़ा में एसडीएम पद पर स्थानांतरित किया गया है।