एम एस मैजिक एंड सोशियल एकेडमी संस्थान के द्वारा 35 वा स्थापना दिवस समारोह आयोजित

एम एस मैजिक एंड सोशियल एकेडमी संस्थान के द्वारा 35 वा स्थापना दिवस समारोह आयोजित

निहाल दैनिक समाचार NDNEWS24X7

रिपोर्ट योगेश कुमार गुप्ता 

बस्सी क्षेत्र के बेनाडा कस्बे के अंतरराष्ट्रीय जादूगर एस कुमार के द्वारा जेडी पैराडाइज में आए हुए शुक्रवार देर शाम को 5 शीर्ष जादूगर का माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर आए हुए जादूगर सम्राट शंकर महिपाल गुप्ता जादूगर वी सम्राट जादूगर शिव कुमार जादूगर हरीश यादव व आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया इस मौके पर अध्यक्ष सियाराम शर्मा व जूनियर एस कुमार के द्वारा भी सम्मान किया इस मौके पर सभी जादूगरों ने अपनी हाथो की कला के माध्यम से सभी लोगो का दिल जीत लिया और इसी के साथ ही जूनियर एस कुमार के द्वारा भी अपनी हाथो की कला से गाला शो व कई तरह के जादू दिखाए इस मौके पर यह कार्यक्रम देर शाम 7 बजे से 10 बजे तक हुआ और जयपुर जिले से आए सभी जादूगरों का भी माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के अंत मे मुख्य आयोजक अंतरराष्ट्रीय जादुगर एस कुमार का जन्मदिन आए हुए सभी जादुगर व अन्य लोगों के द्वारा केक कटवाकर मनाया इस मौके पर सभी के लिए भोजन प्रसादी की भी व्वयस्था की गई