बैरवा समाज की धर्मशाला मालपुरा मे हुआ नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह-2022

बैरवा समाज की धर्मशाला मालपुरा मे हुआ नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह-2022

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7

पत्रकार सुनीता बैरवा जयपुर 

मालपुरा, टोडारायसिंह, टोंक l बैरवा समाज की टोडारायसिंह मालपुरा की पुर्व मे नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है जिसका शपथ ग्रहण समारोह 2022 आयोजित हुआ l जिसमे मुख्य अतिथी प्रशान्त बैरवा विधायक पीपलु -निवाई, अध्यक्षता राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा ने की इस समारोह मे नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व प्रशान्त बैरवा विधायक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जी को माला व साफा पहना कर शिल्ड देकर स्वागत किया l विधायक प्रशान्त बैरवा ने बैरवा समाज की छात्रावास के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की और बैरवा समाज मे लड़के लडको की पुरी शिक्षा करवाये जाने पर जोर दिया वही राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बैरवा समाज मे फैली कुरीतीयो को समाप्त कर शिक्षा पर जोर देकर कहा की हमे शिक्षा के क्षेत्र मे क्रान्ति लानी है l बैरवा समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा ने बैरवा समाज मे मिल जुल कर काम करने की अपील की गई इस दौरान मुख्य पदाधिकारीयो का माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया l जिनमे लक्ष्मीनारायण बैरवा बहुजन समाज पार्टी टोंक, अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष, अन्तरराष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्धिस्ट महासभा भारत, बसपा व संस्था के भंवर लाल बैरवा,अध्यक्ष विधान सभा टोडारायसिंह, मालपुरा महामन्त्री राम दयाल, भोलुराम कुडली, रामेश्वर चोरू,राधेश्याम नटवाडा, रामनायण कचोलिया, कानाराम सदरपुरा, गणपत सदरपुरा, गोपाल सकरामपुरा, रामप्रकाश मलिकपुर, धन्नालाल सरपंच राजपुरा, सीताराम सरपंच रिण्डलिया रामपुरा, रामदेव कचोलिया, धन्नाराम बैरवा सहित जयभीम कोचिंग सेंटर के पदाधिकारीयो का स्वागत हुआ और बैरवा समाज की एकता पर जोर दिया।