अम्बेडकर युवा परिषद् ने बी बी ग्रुप के साथ मिलकर मनाया संत निर्मल दास महाराज जी का जन्मदिन

निहाल दैनिक समाचार पत्र / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा
यमुनानगर हरियाणा l रविवार को डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर युवा परिषद् यमुना नगर हरियाणा ने बी बी ग्रुप बिलासपुर के साथ मिलकर संत शिरोमणी गुरु रविदास मंदिर कपाल मोचन बिलासपुर में डेरा बाबा लाल दास के संत निर्मल दास महाराज जी का 44 वां जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया l डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर युवा परिषद् के जिला संयोजक अमित मैहरामपुर ने अपने कार्यकताओं के साथ गुरु जी को संत गुरु रविदास जी का चित्र भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा बी बी ग्रुप के बाबू बिलासपुर ने अपनी टीम के साथ मिलकर गुरु जी से केक कट वाया और शुभकामनाए दी इस मौके पर प्रसिद समाज सेवी पैंकुस खुराना ने भी सभी का सहयोग किया गुरु जी ने सबको अपना आशीर्वाद देते हुए सबका धन्यवाद किया और परम पिता परमात्मां से अरदास की सभी को अच्छी कामयाबी दे और ऐसे ही समाज और देश धर्म के कार्य में अग्रेशर रहे इस अवसर पर विक्की मिल्क खास के संदीप, निर्मल, मुकेश, छोटू, मनीष, तारा चंद, हरदीप, रोहित आदि उपस्थित रहे l