अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक पीडित व्यक्ति को न्याय एवं पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ समय पर मिले- आयोग अध्यक्ष

कोटा 12 अप्रेल। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक को मिलने के साथ अनुसूचित जाति के अत्याचार पीडित प्रकरणों में त्वरित
कार्यवाही कर समय पर न्याय दिलाया जावे। उन्होंने दलित वर्ग की जमीनों पर
अवैध कब्जा करने वाले आदतन लोगों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही
करने के निर्देश दिये।
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा
करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है राजस्थान में समानता के साथ सभी वर्गों में
भाईचारा रहे तथा सभी का समन्वित विकास हो। इसी के लिए प्रदेशभर में
ऑपरेशन समानता चलाया जाकर गांव-गांव में दलितों के साथ होने वाला
भेदभाव मिटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक
पहुंचे इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि
वर्षों से उपेक्षित एवं योजनाओं के लाभ से वंचित नागरिकों की पहचान कर
सभी विभाग उन्हें प्राथमिकता देते हुए मुख्यधारा में लाएं।
अनुसूचित जाति अत्याचार के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि
पीडित व्यक्ति को सरकार द्वारा देय सहायता राशि समय पर मिले। पुलिस
अधिकारी ऐसे प्रकरणों में स्वंय मॉनिटरिंग कर समय पर चालान पेश कर सजा
होने तक नियमित निगरानी रखें जिससे ऐसे मामलों की पुनरावृति नहीं हो।
उन्होंने गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में स्पेशल इवेंस्टिगेशन करवाकर सजा दिलाने
के निर्देश दिये। दलित परिवारों के जमीनों पर होने वाले अवैध कब्जों को
योजनओ मे पात्र व्यावीयों को समयलाभ प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि आयोग को अखबारों, व्हाट्सएप, ट्विटर के माध्यम से
उत्पीड़न की जानकारी मिलने पर पीड़ित वर्ग को समय पर न्याय मिले इसके
लिए जिला प्रशासन से प्रकरणों के त्वरित रूप से कार्यवाही कर निस्तारण के
लिए निर्देश दिए जाते हैं ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के पीडीत को न्याय मिल
सके। इस अवसर पर एडीम सीटी महेन्द्र लोढा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय
अधिकारिता ओमप्रकाश तौषनीवाल सहित सामाजिक संगठनों के सदस्यों
उपस्थित रहे।