बेगमपुरा शोध संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट ने डॉ. अम्बेडकर जन्म दिवस पर किया प्रतिभा की खोज परीक्षा का आयोजन किया

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा
यमुनानगर हरियाणा l रविवार को बेगमपुरा शोध संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाजिक समरसता के प्रतीक राष्ट्रवादी विस्वरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में। प्रतिभा की खोज परीक्षा का आयोजन गुरु रविदास जी के आश्रम फर्कपुर में किया गया l जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के सचिव कर्मवीर जी के द्वारा की गई तथा आश्रम के गुरु आचार्य श्री कवर पाल जी ने गुरु रविदास जी और बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के चरणो में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया और परीक्षा के लिए आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम संपन्न किया l
कमेटी के प्रधान ने बताया कि परीक्षा में प्रयाप्त संख्या में युवा और युवतियों ने भाग लिया जोकि 2 श्रेणी में परीक्षा ली गई प्रथम श्रेणी 12 से 18 आयु के बच्चो ने तथा दूसरी श्रेणी 18 से 35 आयु के बच्चो ने अपनी परीक्षा दी जिसका परिणाम 08/मई /2022 को घोषित किया जाएगा तथा प्रथम और द्वितीय, तृतय स्थान पर आने वाले बच्चो को उचित इनाम के साथ समानित्त किया जाएगा कार्यक्रम में कमेटी की तरफ से अपना पूरा सहयोग किया गया तथा नकल के लिए पूरी शकताई के साथ परीक्षा ली गई इस अवसर पर डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर युवा परिषद् के जिला संयोजक अमित मैहरामपुर ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया l इस अवसर पर आश्रम के सदस्य अनिल, रमेश जश कुमार, बलबीर। रविंद्र, अमित, जसबीर, वीरेंद्र नवीन, शिव कुमार, एवं मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे l