जन सहयोग सेवा समिति दौसा ने आज फिर एक कदम मानवता की ओर मिशाल पेश की है।

"" क़तरा क़तरा खून का,
जीवन की रसघार।
खून अपना दे कर करो जीवन
का संचार। ""
एक गरीब और असहाय मां का सहारा बनी जन सहयोग सेवा समिति परिवार का सदस्य भाई निहाल दैनिक समाचार के मलिक श्रीराधाकिशन कालरा जी (NDNEWS24x7) जो की रेगुलर डोनर है जो एक कॉल पर तैयार रहते हैं जैसे सुचना मिली वो तुरन्त अस्पताल पहुचे। जन सहयोग सेवा समिति के सदस्य भरत शास्त्री ने बताया कि दौसा के श्री रामकरण जोशी हॉस्पिटल दौसा में एडमिट पेशेंट धोली देवी के कोई बेटा नहीं है उनके एक बेटी है वो भी 8 साल की है
धोली देवी निवासी वार्ड नं 5 धनावड दौसा ,पेशेंट के पीलिया होने की वजह से ब्लड की कमी हो गई थी उसके लिए डॉक्टर ने एक यूनिट ब्लड के लिए और कहा लेकिन उनके पास कोई ब्लड देने वाला नहीं था उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ से ब्लड के लिए बोला फिर हॉस्पिटल स्टाफ कैलाश जी देवतवाल ने जन सहयोग सेवा समिति के सदस्य महेश रानीवास के पास कॉल कर इस केस की जानकारी दी। फिर तुरंत प्रभाव से हॉस्पिटल पहुंच कर केस वेरीफाई कर के निहाल दैनिक समाचार के मलिक श्रीराधाकिशन कालरा जी (NDNEWS24x7) को कॉल किया। और भाई एक कॉल में ही डोनेशन करने के लिए तैयार हो गया और भाई 1 घंटे में अस्पताल पहुंचकर डोनेशन किया। इस मौके पर समिति के अन्य सदस्य वहा मौजूद रहे।
जन सहयोग सेवा समिति दौसा द्वारा लगातार गरीब असहाय मरीजों की जान बचाने हेतु प्लेटरेटस ,ब्लड ,प्लाज्मा, सफेद रक्त , लगातार डोनेट करके लोगों की मदद करते हैं।
जन सहयोग सेवा समिति दौसा ने अब तक 2700+ यूनिट ब्लड की सेवाएं दे चुके हैं।
और सेवा आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी
जब भी किसी को ब्लड की जरूरत हो तो इस न पर कॉल करें।
महेश रानीवास 7792818028