जिला कलेक्टर टोंक व पुलिस अधीक्षक टोंक को सौपा ज्ञापन

जिला कलेक्टर टोंक व पुलिस अधीक्षक टोंक को सौपा ज्ञापन

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

टोंक 3 अगस्त 2022 अवैध रूप से एससी के खेत की भुमि पर से कब्जा मुक्त कराये जाने के लिए के लिए जिला कलेक्टर टोंक व पुलिस अधीक्षक टोंक को ज्ञापन दिया गया l हरिराम, रामेश्वर, धनराज, पुत्र मांगीलाल बैरवा तहसील उनियारा निवासी खेडली की जमीन को का आदान प्रदान राजीखुशी से किया था, लेकिन बाद मे समझौते मे हुई रजिस्ट्री से मुकर गये और हमारे अनपढ पिता जी की उस समय मृत्यु हो जाने के कारण समय पर रजिस्ट्री का नामांतरण नही खुलवाया जा सका और हमारी भुमि पर अवैध रूप कब्जा कर लिया गया l यह जमीन लगातार लगभग 50 वर्षो से भी अधिक समय से ही हम बोहते आ रहे है और हमारा ही कब्जा था, करीबन 3 माह पुर्व हमारी जमीन पर अवैध रूप के कब्जा कर लिया था हमारी जमीन से अवैध कब्जा छुडवाने के लिए जिला कलेक्टर टोंक व जिला पुलिस अधीक्षक टोंक को ज्ञापन सोपकर अवैध रूप के किये गये कब्जे को हटा कर हमारी जमीन हमारे को सुपुर्द करवाया जाने की मांग की गई है l ज्ञापन सौपने के दौरान बहुजन समाज पार्टी जिला युनिट टोंक व अंतरराष्ट्रीय अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक ओबीसी बुद्धिस्ट महासभा भारत के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला उपाध्यक्ष टोंक, नरेश कुमार बैरवा, हरिराम बैरवा, एवं विनोद बैरवा मौजूद रहे l इस प्रकार शिव प्रकाश बैरवा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर जमीन को बोह रहे है, एक अकेला अनुसूचित जाति का व्यक्ति होने के कारण जमीन पर कब्जा किया गया है l जिसकी जिला कलेक्टर टोंक व जिला पुलिस अधीक्षक टोंक को ज्ञापन सोपकर खेत की भुमि को अवैध रूप से किये गये कब्जे से मुक्त करवाया जाने की मांग की गई है।