शमशान घाट का 5 लाख रूपए की लागत से किया जीर्णोद्धार
बांसखोह। कस्बा स्थित ग्राम पंचायत टहटडा के सरपंच खेलता देवी मीना के द्वारा ग्राम दोपुर के शमशान घाट में करीब पांच लाख रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।
सरपंच खेलन्ता डीडी दोपुर ने बताया कि दाह संस्कार में आने वाले लोगों को नुकीले कांटे वाले डमरु घोघरू से काफी परेशानी होती थी, इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण से ग्रामीणों को कांटे वाली समस्या से छुटकारा मिल पाएगा।
इस मौके पर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया।