मदर्स डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम
दौसा । दौसा में आरजे 29 स्टूडियो पर मदर्स डे सेलिब्रेशन किया जिसमें कला सुर संगीत के बेहतरीन कलाकारों ने मां के ऊपर एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुति दी। साथ में मदर्स डे का केक काटा व मदर्स डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मची धूम, सुर कला संगीत डायरेक्टर नीरज शर्मा ने कार्यक्रम में मां की महिमा का किया गुणगान। मां के बिना जीवन अधूरा रहता है। मां ही हैं जो पग-पग पर हमें संभालती हैं। उनके स्नेह व त्याग का दूसरा उदाहरण पृथ्वी पर नहीं मिल सकता। उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। ऐसे व्यक्तित्व के लिए तो एक दिन क्या पूरा जीवन भी कम है शोभा शर्मा ने तू कितनी भोली है, प्यारी-प्यारी है ओ मां ओ मां... प्रस्तुति दी। संगीत प्रेमी अंशुल ने मां ओ मां,आशुतोष ने मां मै तेरा लाडला, अंकित, सोहम, नवीन, लकी, लक्ष्मीकांत, खेड़ला आदि ने मदर्स-डे पर रंगारंग कार्यक्रमों से मनमोहा । और कलासुर संगीत ग्रुप ने मां की ममता कौन भूलाए,कौन भूला सकता है वो प्यार , बेहतरीन प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।