पशुपति नाथ महादेव के आज दुग्ध अभिषेक किया गया शनिदेव मंदिर जाशमा मगरा

पशुपति नाथ महादेव के आज दुग्ध अभिषेक किया गया  शनिदेव मंदिर जाशमा मगरा
पशुपति नाथ महादेव के आज दुग्ध अभिषेक किया गया  शनिदेव मंदिर जाशमा मगरा

शनिदेव का मंगरा (जाशमा) पशुपति महादेव मन्दिर में आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के चरणों में दुग्ध अभिषेक किया   ओर खीरा का भोग लगाया  गया। युवा अध्यक्ष प्रकाश जाट रावों का खेडा ने बताया की श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर प्रभु महादेव के चरणों में दुग्ध अभिषेक किया गया और 

प्रभु से प्रार्थना की गई गौ माता को स्वस्थ रखे और इस भयंकर महामारी लम्पी से गौ माता की रक्षा करे ,,,,, पशुपति महादेव मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान् झमक लाल जी जाट (उसरोल) उपाध्यक्ष दल्ली चन्द जी जाट देवडो़ का खेडा व कोषाअध्यक्ष रतन लाल जी जाट जाशमा,,, सचिव बदरी लाल जी लुणेरा व सम्पत जी जाट जाशमा व सदस्य माधव जी जाट बूल, व मुकेश जी जाट भोपाल सागर व रोशन जी देवडो का खेड़ा व सम्पत जी लुणेरा व बजरंग दल मेवदा

शोभा लाल जी जाट मेवदा व रोशन जी जाट राजपुरा व लादू जी जाट जाशमा व दिनेश जी उसरोल व छगन जी जाट देवडो़ का खेडा व बोतमल जी जाट देवडो़ का खेडा व गोवर्धन जी साथी सहाब भगवान पुरा व रामेश्वर जी धन्ना का खेड़ा व भगवान जी जाट रावों का खेडा आदि सदस्य गण मौजूद रहे,,,, ????