6 दिन बाद शुरू होगी बच्चों की परीक्षा : बोर्ड परीक्षा में हर सेंटर पर रहेगी पुलिस की नजर, थानों में रखे पेपर्स की जिम्मेदारी SHO पर

6 दिन बाद शुरू होगी बच्चों की परीक्षा : बोर्ड परीक्षा में हर सेंटर पर रहेगी पुलिस की नजर, थानों  में रखे पेपर्स की जिम्मेदारी SHO पर

चित्तौड़गढ़ में 6 दिन बाद से ही बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं। इसके लिए सुरक्षा प्रबंध किए हुए हैं। 96 केंद्रों पर पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा। थानों में शिक्षा विभाग की डबल लॉक वाली अलमारी होगी, जिसकी जिम्मेदारी थानाधिकारी की होगी।

ASP अर्जुन सिंह ने बताया कि हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी, इसके लिए 82 सेंटर बनाए गए हैं। इसी तरह सेकेंडरी एग्जाम्स 16 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए 96 सेंटर बनाए गए हैं। क्वेश्चन पेपर को थानों में रखा जाएगा। जिस सेंटर से थाना 20 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर होगा, इस स्थिति में पेपर्स स्कूल में रखे जाएंगे और वहां दो गार्ड तैनात किए जाएंगे।

परीक्षा संग्रहण केंद्रों पर लगाए जाएंगे हम गार्ड

इसके अलावा पेपर निकालने के दौरान सभी थानों के थानाधिकारियों को वहीं मौजूद रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। परीक्षा संग्रहण केंद्रों पर दो दो होम गार्ड की आठ आठ घंटे के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाएगी। यह ड्यूटी 24 घंटे के लिए होगी। ASP अर्जुन सिंह ने बताया कि ट्रेजरी में गार्ड लगाई जाएगी। हर SHO केंद्रों पर अपने हिसाब से जाब्ता लगवा सकता है। लेकिन बड़े केंद्रों पर SI, ASI और हेड कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। 

कुल 32693 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल्पना शर्मा ने बताया कि अगले हफ्ते से ही बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी, इसके लिए 82 सेंटर बनाए गए हैं। 15351 बच्चे हायर सेकेंडरी एग्जाम देंगे। इसी तरह सेकेंडरी एग्जाम्स 16 मार्च से शुरू होंगे। इसके लिए 96 सेंटर बनाए गए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 17342 स्टूडेंट एनरोल हुए हैं। यह स्टूडेंट रेगुलर और प्राइवेट दोनों है। दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में टाइम सेम ही रहेगा। परीक्षा का समय 8:30 से 11:45 का रहेगा। ईओ शर्मा ने बताया कि 96 सेंटर के पेपर 27 अलग-अलग स्थानों पर रखे जाएंगे।