राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई शपथ व रन फोर यूनिटी

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई शपथ व रन फोर यूनिटी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई शपथ व रन फोर यूनिटी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई शपथ व रन फोर यूनिटी

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट 

राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ राम सिंह चुण्डावत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार रखते हुए कहा कि आजाद भारत की आत्मा का निर्माण अगर महात्मा गांधी ने किया तो इस अखण्ड भारत के शरीर का निर्माण का श्रेय सरदार पटेल को जाता है।

समारोह के अध्यक्ष प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र चाष्टा ने अपने उद्बोधन में विकसित भारत के सपने को साकार करने में विद्यार्थियों से पटेल के विचारों का अनुसरण करने की अपील की ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापक अश्विनी कुमार व्यास के अनुसार इस मौके पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई और एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा आयोजित एकता दौड़ को डाॅ राम सिंह चुण्डावत व प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र चाष्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  

इस दौरान उपप्राचार्य गोपाल लाल जोशी, सुमेर सिंह एवं विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।