मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा आयोजित
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
कपासन शहर स्थित राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना +2 स्तर इकाई द्वारा प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र चाष्टा के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई।
एनएसएस के जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी कुमार के अनुसार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आदेशानुसार विद्यालय इकाई के स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थियों द्वारा चावल व 89 गांवों की मृदा एकत्रीकरण करते हुए अमृत कलश यात्रा प्रारम्भ की गई।जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रभारी मुस्ताक अली ने पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस दौरान उपप्राचार्य गोपाल लाल जोशी, सुमेर सिंह, सत्येंद्र कुमार चाष्टा, एवं संपूर्ण विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।