अगस्त क्रांति दिवस पर एनएसएस की इकाई ने किया पौधारोपण
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
कपासन शहर स्थित राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना +2 स्तर की इकाई ने अगस्त क्रांति दिवस पर प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र चाष्टा की अध्यक्षता में पौधारोपण किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक एवं विद्यालय प्रभारी अश्विनी कुमार व्यास के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत क्रांति दिवस पर माटी को नमन, वीरों को वंदन हेतु वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें एनएसएस के 120 स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर व कृषि फार्म पर गुलमोहर, सीताफल, शहतूत, आंवला, गुड़हल, जामुन, कचनार, बिलपत्र, सेमल, करंज, शीशम आदि के 85 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की शपथ ली।
इस दौरान व्याख्याता मोहित दाधीच, प्रमोद कुमार बारेगामा एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।